प्रधानमंत्री द्वारा किसानों से किए गए वादे से मुकरना एनडीए सरकार को शोभा नही देता: बीबा हरसिमरत कौर बादल
80 साल से रह रहे लोग सरकार के दोहरे मापदंड के कारण बेघर हो रहे हैं:-कुमारी शैलजा
80 साल से रह रहे लोग सरकार के दोहरे मापदंड के कारण बेघर हो रहे हैं:-कुमारी शैलजा
सर्वदलीय मीटिंग में अल्पसंख्यक समुदायों पर बढ़ते भेदभाव और हमलों की बात कही
चंडीगढ़/21जुलाई: शिरोमणी अकाली दल की वरिष्ठ नेता और बठिंडा सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों से किए गए वादों से मुकरना एनडीए सरकार को शोभा नही देता और उन्होने केंद्र सरकार से किसानों की शिकायतों का तत्काल समाधान करने की अपील की है।
बजट सत्र से पहले बुलाई गई आॅल पार्टी मीटिंग में भाग लेते हुए बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कहा ,‘‘ यह शोभा नही देता कि प्रधानमंत्री ने किसानों से वादा करने के बावजूद किसानों को धरने पर बैठना पड़ रहा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) को कानूनी इकाई बनाने सहित किसानोें के सभी मुददों का समाधान किया जाना चाहिए।’’
बठिंडा सांसद ने देश में अल्पसंख्यक समुदाय पर बढ़ते भेदभाव और यहां तक उन पर हमलों की बात भी कही। उन्होने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि उत्तर प्रदेश पुलिस अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को दुकानों और भोजनालयों पर अपनी नेम प्लेट लगाने के लिए मजबूर कर रही है, जिससे उन्हे आर्थिक नुकसान होगा। उन्होने कहा,‘‘ इसी तरह राजस्थान में अमृतधारी सिख महिलाओं को न्यायिक पेपर के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जो उनके धर्म का पालन करने के मौलिक अधिकार का स्पष्ट उल्लंधन है। श्री गंगानगर में एक गुरुद्वारे के प्रमुख के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत केवल इसीलिए मामला दर्ज किया गया, क्योंकि गुरुद्वारा प्रमुख किसी ऐसे व्यक्ति के खिलाफ बोल रहे थे, जो गुरुद्वारों को तबाह करने का आहवाहन कर रहा था।’’
बीबा बादल ने पंजाब में ड्रगज की तस्करी और नशे की लत में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बारे में बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान से नशीली दवाओं को हवाई मार्ग से गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में राज्य मेें राजनीतिक-पुलिस गठजोड़ के कारण स्थिति बेहद खराब हो गई है, जिसका लोगों पर असर पड़ रहा है और रोजाना ड्रग्ज ओवरडोज से मौतें हो रही हैं। बीबा बादल ने पंजाब में नशीली दवाओं की तस्करी के साथ-साथ सीमा पास से होने वाली तस्करी पर रोक लगाने के लिए एक व्यापक पाॅलिसी बनाने की अपील की है।
बीबा बादल ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि किस तरह से पंजाब से लगातार नदियों का पानी छीना जा रहा है, और अब सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के जरिए पंजाब का पानी हरियाणा और दिल्ली को सौंपने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि कांग्रेस , भाजपा और आप समेत सभी राष्ट्रीय पार्टियों ने इस सब महत्वपूर्ण मुददों पर दोहरी पाॅलिसी बनाकर पंजाब का रूख कमजोर किया है। उन्होने कहा,‘‘ ये पार्टियां पंजाब में एसवाईएल नहर के निर्माण का विरोध करती हैं, लेकिन हरियाणा और दिल्ली में इसका समर्थन करती हैं।’’ उन्होने कहा कि अगर नहर का निर्माण हुआ तो पंजाब रेगिस्तान बन जाएगा और इसका किसान समुदाय के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा।
केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसियों की एकतरफा कार्यप्रणाली के बारे में बोलते हुए बीबा बादल ने कहा कि यह बेहद हैरान करने वाला है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब मामले में कैसे गिरफ्तार किया गया, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जा रही है। इस तथ्य के बावजूद कि पंजाब में वही घोटाला किया गया है। उन्होेने कहा,‘‘ इससे पंजाब में आप सरकार की उनके साथ सांठगांठ का पता चलता है कि पंजाब में आप सरकार की उनके साथ सांठगांठ है।