Sunday, December 22, 2024
Homeचंडीगढ़कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में हिंदू समाज के प्रति जो...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में हिंदू समाज के प्रति जो जहर उगला है, उसे देश कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता

चंडीगढ़ भाजपा के मीडिया कन्वीनर संजीव राणा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में हिंदू समाज के प्रति जो जहर उगला है, उसे देश कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता की मानसिकता हमेशा ही हिंदु विरोधी रही है और चुनावों के समय में वे कभी जनेऊ तो कभी तिलक लगाकर अपने आप को हिंदु समाज के सामने प्रस्तुत करते हैं जबकि राहुल गांधी व पूरी कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हिंदुओं की भावनाओं को ठेस ही पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अहिंसा में विश्वास रखता है लेकिन जब अन्याय की बात हो तो हमारी संस्कृति हमें हथियार उठाना भी सिखाती है।

संजीव राणा ने कहा कि हिंदू समाज वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा पर चलने वाला है और समाज को हमेशा ही शांति और एकता की बात सिखाता है और जिस आर.एस.एस की राहुल गांधी बात करते हैं, उसके बारे में पहले वे अच्छी तरह जान ले और फिर बात करें क्योंकि आर.एस.एस की शाखा में व्यक्ति निर्माण, समाज निर्माण व देश निर्माण का पाठ पढ़ाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी राजनीतिक संगठन है जिसके लिए देश सर्वोच्च है और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एन.डी.ए गठबंधन की सरकार सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलते हुए देश को फिर से विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर है। राणा ने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेताओं ने संसद में हिंदू समाज के खिलाफ अपशब्द बोल कर न सिर्फ हिंदू समाज का बल्कि हर उस हिंदु के अभिमान को चुनौती दी है, जिसके लिए राष्ट्र प्रथम है। उन्होंने कहा कि भाजपा व देश का हर हिंदू कांग्रेसी नेताओं के इस जहर को समाज में फैलने नहीं देंगा और इसका मुंह तोड़ जवाब देगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments