कनाडा ने दाखिले में की कटौती, छात्रों के लिए बड़ा झटका
कनाडा ने छात्रों की वीजा संख्या को सीमित करने का कार्य शुरू कर दिया है, यह फैसला विदेशी छात्रों के लिए है. कनाडा के सबसे बड़े इलाके ब्रिटिश कोलंबिया में अब 30 फ़ीसदी ही अंतरराष्ट्रीय छात्र शिक्षा ले सकेंगे पहले यह दर 35 फीस दी थी। लेकिन चालू वर्ष में दाखिले मेंपांच फ़ीसदी कटौती की गई है। भविष्य में इसका असर कनाडा में उच्च शिक्षा की उम्मीद रखने वाले उन भारतीय छात्रों पर पड़ सकता है। जिनके लिए बी पहली पसंद है,बीसी पंजाबियों की पहली पसंद है। कनाडा में पढ़ने वाले कुल विदेशी छात्रों में सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की होती है। ऐसे में कनाडा का यह फैसला भारतीय छात्रों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। बकुंबर व आसपास के क्षेत्र पंजाबियों का गढ़ है । यहां के कॉलेज में शिक्षा लेने के लिए पंजाबी समुदाय के छात्रों की लंबी कतार है। इससे पहले कनाडा सरकार ने घोषणा की थी कि 1 सितंबर 2024 से निजी स्वामित्व वाले संस्थानों में अध्ययन करने वाले परमिट वाले अंतरराष्ट्रीय छात्र स्नातकोत्तर कार्य परमिट के लिए पत्र नहीं होंगे ओपन वर्क परमिटकेवल मास्टर और डायरेक्टर कार्यक्रमों में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए जीवनसाथी के लिए उपलब्ध होंगे स्नातक और कॉलेज कार्यक्रमों सहित अध्ययनके अन्य स्तरों में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के पति या पत्नी अब पत्र नहीं होंगे। इस घोषणा के लागू होने से पहले ही कनाडा की प्रांतीय सरकारों ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कनाडा के मंत्री मिलर ने कहा है कि कुछ क्षेत्रों की लिए कटौती 50 फ़ीसदी तक जा सकती है। कनाडा में अपराध का ग्राफ बढ़ता हुआ देखा गया है । टोरंटो पुलिस सेवा ने हाल ही में कहा है कि टोरंटो में पिछले साल घरों में चोरी के लिए सेंध मारी में 400 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।