इनरव्हील क्लब ऑफ़ चण्डीगढ़ सेंट्रल की नई कार्यकारणी घोषित, अंजना कपूर बनी प्रेजिडेंट
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश दिए हैं
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश दिए हैं
चण्डीगढ़ : इनरव्हील क्लब ऑफ़ चण्डीगढ़ सेंट्रल की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें सर्वसम्मति से वर्ष 2024-25 के लिए अंजना कपूर को प्रेसिडेंट चुना गया। नवनिर्वाचित प्रेजिडेंट अंजना कपूर को क्लब की पूर्व प्रेजिडेंट दीपा टांगरी ने कॉलर पहनाकर प्रेसिडेंट का पदभार सौंपा। इस के साथ ही क्लब के नवनिर्वाचित कार्यकारणी सदस्यों में वाईस प्रसिडेंट वीना सिंगला, आईपीपी दीपा टांगरी, सचिव यशिका जैन, कोषाध्यक्ष श्वेता गुप्ता, आईएसओ गीतांजलि गर्ग व ऑडिटर राशि यादव को घोषित किया गया। इस अवसर पर नए सदस्यों अनीता, वनिता व दुर्गा का भी क्लब की और से स्वागत किया गया।