Tuesday, February 4, 2025
Homeपंजाबआम आदमी पार्टी ने मंडी बोर्ड की आर्थिकता को तबाह कर दिया

आम आदमी पार्टी ने मंडी बोर्ड की आर्थिकता को तबाह कर दिया

 

आम आदमी पार्टी ने मंडी बोर्ड की आर्थिकता को तबाह कर दिया, क्योंकि बैंकिंग संस्थानों द्वारा इंकार करने के बाद भी बोर्ड को उच्च ब्याज पर 2000 करोड़ रूपये का कर्ज लेने पर मजबूर किया: शिरोमणी अकाली दल

 

 

कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि बैंकिंग संस्थानों का आप सरकार पर भरोसा कम हो गया है: सरदार परमबंस सिंह रोमाणा

 

चंडीगढ़/12सितंबर: शिरोमणी अकाली दल ने आज आम आदमी पार्टी सरकार की निंदा करते हुए कहा कि उसने मंडी बोर्ड की वित्तीय हालत को बर्बाद कर दिया है, क्योंकि उसने मंडी बोर्ड को नाबार्ड से 2000 करोड़ रूपये का कर्ज बहुत अधिक ब्याज दर पर लेने के लिए मजबूर किया है, जबकि राज्य की गारंटी के बावजूद सभी बैंकिंग संस्थानों ने कर्ज देने से इंकार कर दिया है।

 

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार परमबंस सिंह रोमाणा ने कहा,‘‘ यह स्पष्ट है कि सभी सरकारी बैंकिंग संस्थाओं का आम आदमी पार्टी सरकार पर भरोसा कम हो गया है और यही कारण है कि मंडी बोर्ड को 8.3 फीसदी ब्याज दार पर 2000 करोड़ रूपये का कर्ज सुरक्षित करने के लिए नाबार्ड से संपर्क करने के लिए मजबूर होना पड़ा , जबकि सरकारी बैंक पांच से छह फीसदी तक ब्याज पर समाज कर्ज प्रदान करते हैं।’’

 

सरदार रोमाणा ने कहा कि यह वित्तीय कुप्रबंधन और विज्ञापनों तथा पार्टी के प्रचार-प्रसार पर पैसे की बर्बादी का सीध परिणाम बताते हुए कहा,‘‘ अब आप सरकार मंडी बोर्ड को उच्च ब्याज दारों पर कर्ज लेने के लिए मजबूर करके उसे घाटे में धकेल रही है।’’ उन्होने कहा कि ऐसा तक किया जा रहा है, जब राज्य सरकार ने कर्ज प्राप्त करने के लिए अपने सभी विकल्पों को खत्म कर दिया और राज्य का कर्ज 3.75 लाख करोड़ रूपये तक पहुंच गया है।

 

अकाली नेता ने कहा कि मंडी बोर्ड कुल 65,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों में से केवल 17,500 किलोमीटर की मुरम्मत करने जा रहा है। उन्होने कहा,‘‘ इन सड़कों की मरम्मत का काम लंबे समय से लंबित है और बोर्ड ऐसा करने में सक्षम नही है।, क्योंकि इसके फंड को आप सरकार द्वारा प्रचार अभ्यासों के लिए इस्तेमाल किया गया है।’’ उन्होने कहा कि अब भी बोर्ड ने नाबार्ड से दो साल की मोहल्लत के साथ कर्ज लिया है, क्योंकि सरकार में अपने कार्यकाल के दौरान इसे चुकाने का उसका कोई इरादा नही है।

 

आप सरकार पर राज्य के ग्रामीण बुनियादी ढ़ांचे को तबाह करने का आरोप लगाते हुए सरदार रोमाणा ने कहा कि कुल 65,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों में से 55हजार किलोमीटर सड़के अकाली दल की सरकारों द्वारा बनाई गई हैं। उन्होने कहा कि इसी तरह राज्य में 1872 मंडियों में से 1700 मंडियां अकाली सरकारों द्वारा ही स्थापित की गई हैं। उन्होने कहा,‘‘ यह सरकार इन सुविधाओं को बनाए रखने में भी असमर्थ है।’’

 

अकाली नेता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से यह बताने के लिएए कहा कि उनकी सरकार बुनियादी ढ़ांचे के विकास पर कोई पैसा क्यों खर्च नही कर पा रही है। उन्होने कहा,‘‘ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे खनन से 20 हजार करोड़ रूपये कमाएंगें और सरकारी टेंडरों में से 34 हजार करोड़ रूपये की चोरी बचाएंगें। उन्होने कहा कि जाहिर तौर पर आप पार्टी के मंत्रियों और विधायकों की खनन माफिया से मिलीभगत के कारण स्पष्ट तौर पर खनन से कोई आय नही हुई और सरकारी टेंडरों में कोई बचत नही हो रही है।’’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments