कार्यकर्ताओं की पसंद के होंगे जेजेपी के विधानसभा उम्मीदवार, अन्य पार्टियां के प्रत्याशी ‘दिल्ली दरबार‘ के भरोसे – डॉ. अजय सिंह चौटाला
दवाओं से ठीक न हो सकने वाले रोगियों के लिए डीबीएस एक अत्यधिक प्रभावी विकल्प
दवाओं से ठीक न हो सकने वाले रोगियों के लिए डीबीएस एक अत्यधिक प्रभावी विकल्प
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने डबवाली में जेजेपी चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
चंडीगढ़, 21 जुलाई। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि मेहनती कार्यकर्ताओं की बदौलत ही सरकारों का गठन होता है, क्योंकि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते है। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों में टिकट लेने के लिए उम्मीदवारों को ‘दिल्ली दरबार‘ में अनेक यत्न करने पड़ते है, लेकिन जेजेपी में टिकट किसको मिलेगी, इसका फैसला कार्यकर्ताओं के हाथ में है और हमारे कार्यकर्ताओं की पसंद के ही उम्मीदवार चुने जाएंगे। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को डबवाली में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा कर रहे है लेकिन अभी तक कांग्रेस में उनको टिकट मिलेगी या नहीं, यह भी तय नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में कौन विधानसभा जाएगा, किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला जागरूक जनता के हाथ में होता है। अजय चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि संघर्ष के दम पर जेजेपी कार्यकर्ता प्रदेश में बदलाव लाने के लिए मेहनत करें।
इस दौरान जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि अच्छे और बुरे वक्त में डबवाली के लोगों ने हमेशा उनके परिवार का साथ दिया है। दिग्विजय ने कहा कि यहां की जनता ने पहले उनके पिता और फिर उनकी माता को यहां से विधायक बनाकर विधानसभा भेजा है, इस प्यार व अपनेपन के लिए वह क्षेत्र के लोगों के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए बहुत काम किया है। दिग्विजय चौटाला ने डबवाली विधायक पर तंज कसते हुए उन्हें ससुराल का विधायक बताया और कहा कि कांग्रेस विधायक अपने क्षेत्र की सुध नहीं लेते है। वहीं दिग्विजय ने आदित्य चौटाला को मौका परस्त बताते हुए कहा कि आदित्य कभी सरकार से नाराज होकर बयानबाजियां करते है और कोई ओहदा मिलने पर जल्द ही वे मान भी जाते है। उन्होंने कहा कि डबवाली के लोगों को ऐसे मौका परस्त लोगों से बचकर रहने की जरूरत है क्योंकि ये लोग सिर्फ अपना भला चाहते है, इन्हें आमजन से कोई सरोकार नहीं है