Monday, December 23, 2024
Homeपंजाबअंबाला, नवदीप जलबेड़ा: किसानों की हुई एक और जीत

अंबाला, नवदीप जलबेड़ा: किसानों की हुई एक और जीत

अंबाला, नवदीप जलबेड़ा: किसानों की हुई एक और जीत

वातावरण को संतुलित रखने के लिए मनुष्य को अब विशेष प्रयास करने ही पड़ेंगे: स्पीकर संधवां

वातावरण को संतुलित रखने के लिए मनुष्य को अब विशेष प्रयास करने ही पड़ेंगे: स्पीकर संधवां

किसानों  की आज एक और बड़ी जीत हुई है दरअसल अंबाला जेल में बंद नवदीप जलवेडा को रहा कर दिया गया है,इस बारे में जानकारी किसान  लीडर जगजीत सिंह  डलेवाल ने दी,उन्होंने बताया कि नौजवान लीडर को रिहा कर दिया गया है,इसलिए हम आजऔर कलअंबाला में एसएसपी दफ्तर का घेराव  करने का कार्यक्रम रद्द करते हैं,यहां यह जानकारी दे दें कि किसानों की तरफ से ऐलान किया गया था कि जिस तरीके से नौजवान किसान  लीडर को पिछले 28 मार्च से जेल में बंद रखा गया है उसके विरोध में आज और कल एसएससी दफ्तर का घेराव  किया जाना था और जबकि अब किसान लीडर को रिहा कर दिया गया है तो उनकी तरफ से घेराव करने का कार्यक्रम रद्द किया गया है, किसान लीडर जगजीत सिंह डलेवाल ने बताया कि यह किसानों  की एक जीत है,यहां यह भी जानकारी दे दें कि किसानों को पहले हाई कोर्ट और उच्च न्यायालय से भी राहत मिली है तकरीबन 6 महीने से सड़कों पर बैठे किसानों के मामले में कोर्ट कह  चुका है कि हरियाणा की तरफ से जो बैरिकेड की गई है उन्हें हटाया जाए और वही किसान भी यह ऐलान कर चुके हैं कि जैसे ही बैरिकेड हटाए जाएंगे वह दिल्ली की तरफ रुख करेंगे और अपनी मांगों को केंद्र सरकार के सामने रखेंगे यहां यह भी जानना जरूरी है कि किसानों की तरफ से 22 जुलाई को नई दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस रखी गई है जहां प रराहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत लोकसभा में विरोधी पार्टियों के लीडर से मुलाकात करने का समय मांगा गया हैऔर उनसे कहा जाएगा की वह लोकसभा में एसपी गारंटी की मांग को लेकर किसने की बात लोकसभा में रखें यहां यह बता दें कि जिस किसान लीडर की रिहाई हुई है उसे वाटर कैनन बॉय के नाम से भी जाना जाता है बहरहाल इस फैसले के बाद किसान लीड़र के बीच खुशी की लहर है कि उनका नौजवान लीडर वापस उनके आंदोलन में शामिल होने के लिए जेल से रहा हो गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments