श्राद्ध कब से शुरू है 2024 ?
श्राद्ध कब से लगेगा ?
श्राद्ध करने से क्या होता है ?
2024 में श्रद्धा 17 सितंबर से शुरू हो रहे हैं । इस बार मंगलवार दोपहर 11:35 से पूर्णमासी का श्राद्ध शुरू होगा जो 2 अक्टूबर तक चलेगा यानी कि इस बार तकरीबन 16 दिन श्राद्ध होंगे हालांकि इससे पहले कई बार कम दिन श्राद्ध चलता था जिसकी वजह से कई बार लोगों को दो-दो श्राद्ध एक साथ भी करने पड़ते थे पर इस बार ऐसा नहीं होगा ।
श्राद्ध कब से लगेगा
17 सितंबर से श्राद्ध शुरू हो जाएंगे और 11:35 से यह श्रद्धा पूर्णमासी का शुरू होगा
वही 18 सितंबर को एकम तो 19 सितंबर को दूसरा और 20 सितंबर को तीसरा ,21 को चौथा, 22 को पंचमी, 23 को छठा, 24 को सातवा या सप्तमी, 25 को आठवा या अष्टमी , 26 को नोवा या नवमी और ऐसे ही 2 अक्तूबर को सर्व पितृ श्राद्ध होगा ।
श्राद्ध करने से क्या होता है ?
श्राद्ध का अर्थ श्रद्धा होता है श्राद्ध के दिनों में जब हम अपनी श्रद्धा से अपने पितृ को याद करते है और उनके नाम से गरीबों को खाना खिलाते है तो पितृ सारा साल खुश रहते है और ऐसा माना जाता है की अगर हमारे पितृ खुश है तो सभी देवी देवता भी हमसे खुश रहते है और हमेशा उन सब का आशीर्वाद हम पर बना रहता है । ऐसा करने से सब प्रकार की समृद्धि, सौभाग्य, और मोक्ष की प्राप्ति होती है ।