Tuesday, November 12, 2024
HomeSocial Mediaशाहरुख खान और तापसी पन्नू का जबरदस्त किस्सा

शाहरुख खान और तापसी पन्नू का जबरदस्त किस्सा

किंग खान यानि शाहरुख खान के बारे मे सब जानते है की वो कितने बड़े स्टार है और पूरे दुनिया मे उनके जबरदस्त फेन्स है , सिर्फ स्टार ही नहीं शाहरुख खान एक सफल बिजनसमें भी है, उनकी पिछली मूवी मे उनके साथ तापसी पन्नू ने अभिनेत्री के रूप मे काम किया और बीते दिनों अपनी एक इंटरव्यू मे उन्होंने शाहरुख खान के जम कर तरीफ की और उनके साथ काम करने के जबरदस्त किस्से भी सुनाए |

शाहरुख खान की बात से हुई प्रभावित 

तापसी पन्नू ने बताया की पैड प्रोमोशन को लेकर उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन शाहरुख खान ने जिस तरह से उन्हे इसे लेकर प्रभावित किया वो पैड प्रोमोशन के लिए तैयार हो गई |

” उन्होंने ने बताया की मे और शाहरुख खान पैड प्रमोशन को लेकर बातचीत कर रहे थे तभी शाहरुख ने कहा की ‘वहां बिलबोर्ड हैं. है न? और आप अपने विज्ञापनों को दर्शकों को दिखाने के लिए बिलबोर्ड खरीदते हैं. इसलिए जो लोग आपके बारे में अच्छा कहने के लिए पैसा चाहते हैं, तो आपको उनसे बिलबोर्ड की तरह पेश आना चाहिए. उन्हें मार्केटिंग टूल की तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए’”

 

Read also: Celebrate Dussehra with These Top Quotes

यही नहीं तापसी ने कहा की वो शाहरुख खान ही नहीं अक्षय कुमार से भी बहुत प्रभवित हुई है और उनके भी उनके पास दिलचस्प किस्से है |

तापसी ने कहा अक्षय सिर की एक बात बहुत अच्छी है की वो गुस्सा नहीं करते और बिल्कुल शांत रहते है | 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments