Thursday, January 2, 2025
Homeहरियाणाजेजेपी ने उम्मीदवारो की एक और लिस्ट की जारी

जेजेपी ने उम्मीदवारो की एक और लिस्ट की जारी

जेजेपी ने उम्मीदवारो की एक और लिस्ट की जारी

*जेजेपी ने उम्मीदवारो की एक और लिस्ट की जारीजेजेपी-एएसपी प्रत्याशी अमरजीत ढांडा, विनेश गुर्जर और आयुषी राव ने भरा नामांकन*

*मंगलवार को दिग्विजय चौटाला भरेंगे पर्चा, जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद रहेंगे मौजूद*

*चड़ीगढ़, 9 सितंबर।* सोमवार को जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन के जुलाना विधानसभा से उम्मीदवार अमरजीत ढांडा, सोहना से उम्मीदवार विनेश गुर्जर और अटेली से प्रत्याशी आयुषी अभिमन्यु राव ने अपना नामांकन भरा। सोहना में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और जुलाना व अटेली में विधायक नैना सिंह चौटाला जेजेपी-एएसपी गठबंधन उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे। मंगलवार को डबवाली में गठबंधन उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला पर्चा भरेंगे। इस अवसर पर जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, एएसपी प्रमुख एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद सहित जेजेपी-एएसपी पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। इससे पहले नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन पांच सितंबर को उचना कलां से प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने नॉमिनेशन भरा था।

सोहना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी-एएसपी के कार्यकर्ता प्रदेश में बदलाव लाने के लिए दिन-रात मेहनत करें, क्योंकि जनता मौजूदा भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है और पूर्व कांग्रेस सरकार के भेदभाव को नहीं भूली है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर मजबूती से प्रदेश को युवा नेतृत्व देंगे और गठबंधन की युवा सरकार बनाकर प्रदेश को तरक्की के राह पर अग्रसर करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि सरकार में रहते हुए जेजेपी ने हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए विकास कार्य करके दिखाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जेजेपी की जनहितैषी नीतियों और कार्यों को जनता के समक्ष रखें और जेजेपी-एसएसपी गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए वोट की अपील करें।*Big Breaking*
– जेजेपी-एएसपी गठबंधन उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
– दूसरी सूची में 12 प्रत्याशियों का किया ऐलान
– जेजेपी के 10 और एएसपी के दो उम्मीदवारों की घोषणा

*जेजेपी उम्मीदवार*
पंचकुला – सुशील गर्ग पार्षद
अंबाला कैंट – अवतार करधान सरपंच
पिहोवा – डॉ सुखविंदर कौर
कैथल – संदीप गढ़ी
गन्नौर – अनिल त्यागी
सफीदों – सुशील बैरागी सरपंच
गढ़ी सांपला किलोई – एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल
पटौदी – अमरनाथ जेई
गुड़गांव – अशोक जांगड़ा
फिरोजपुर झिरका – जाना मोहम्मद

*एएसपी उम्मीदवार*
अंबाला सिटी – पारूल नागपाल
नीलोखेड़ी – कर्ण सिंह भुक्कल*Big Breaking*
– जेजेपी-एएसपी गठबंधन उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
– दूसरी सूची में 12 प्रत्याशियों का किया ऐलान
– जेजेपी के 10 और एएसपी के दो उम्मीदवारों की घोषणा

*जेजेपी उम्मीदवार*
पंचकुला – सुशील गर्ग पार्षद
अंबाला कैंट – अवतार करधान सरपंच
पिहोवा – डॉ सुखविंदर कौर
कैथल – संदीप गढ़ी
गन्नौर – अनिल त्यागी
सफीदों – सुशील बैरागी सरपंच
गढ़ी सांपला किलोई – एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल
पटौदी – अमरनाथ जेई
गुड़गांव – अशोक जांगड़ा
फिरोजपुर झिरका – जाना मोहम्मद

*एएसपी उम्मीदवार*
अंबाला सिटी – पारूल नागपाल
नीलोखेड़ी – कर्ण सिंह भुक्कल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments