Homeअंतरराष्ट्रीयगेहूँ के स्टाक को खुर्द बुर्द करने के दोष अधीन ख़ाद्य और...

गेहूँ के स्टाक को खुर्द बुर्द करने के दोष अधीन ख़ाद्य और सिवल सप्लाई विभाग का इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी अपनी मुहिम के दौरान बुधवार को पठानकोट में तैनात ख़ाद्य और सिवल सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर सुशील कुमार को अलग- अलग भलाई स्कीमों के अंतर्गत सरकार की तरफ से अलाट किये गेहूँ के स्टाक को खुर्द बुर्द करने के दोष अधीन काबू किया है।
यह जानकारी देते हुये आज यहाँ राज्य विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पड़ताल के दौरान पाया गया कि उक्त मुलजिमों ने कुल 2079 क्विंटल से अधिक गेहूँ के स्टाक का दुरुपयोग किया, जिससे सरकारी खजाने को लाखों रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ। उन्होंने आगे बताया कि उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13(1), 13(2) और आई. पी. सी की धारा 409 के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में एफ. आई. नम्बर 14 दर्ज करके गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुलजिमों को कल अदालत में पेश किया जायेगा और आगे पूछताछ जारी है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments