Saturday, November 2, 2024
Homeचंडीगढ़गढ़वाल सभा के चुनावों का कार्यक्रम जारी

गढ़वाल सभा के चुनावों का कार्यक्रम जारी

गढ़वाल सभा के चुनावों का कार्यक्रम जारी
10 जुलाई से लिए जायेंगे नामांकन पत्र : 4 अगस्त को मतदान होगा व चुनाव परिणाम 6 अगस्त को घोषित होंगे   
चण्डीगढ़ : गढ़वाल सभा के चुनाव 4 अगस्त 2024 (रविवार) को होंगे। इस सम्बन्ध में गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में मुख्य चुनाव अधिकारी जगदीश असवाल ने अपने सहयोगी चुनाव अधिकारियों डा. हरेंदर सिंह नेगी व जगमोहन सिंह तड़ीयाल के साथ एक बैठक की जिसमे गढ़वाल सभा के वर्ष 2024-2027 के लिए होने वाले चुनाव कार्यकम की अधिसूचना जारी की। नामांकन पत्र चुनाव कार्यालय, गढ़वाल भवन से सायं  6 बजे से 8 बजे तक लिए जा सकते हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि 10 जुलाई से नामांकन पत्र भरने आरम्भ हो जाएँगे तथा 13 जुलाई इसकी अंतिम तिथि होगी जो प्रतिदिन सायं 6 से 8 बजे तक गढ़वाल भवन में दाखिल करने होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 16 जुलाई तथा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 जुलाई होगी। चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची व चुनाव चिन्ह 20 जुलाई को आवंटित किये जाएंगे। 4 अगस्त को वोट सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक डाले जाएंगे तथा मतों की गिनती 6 अगस्त को सुबह 8 बजे से आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि सभा का चुनाव 3 वर्षों के लिए होता है,

जोश और उत्साह के साथ फील्ड में उतरें जेजेपी कार्यकर्ता – अजय चौटाला

जोश और उत्साह के साथ फील्ड में उतरें जेजेपी कार्यकर्ता – अजय चौटाला

जिसमे 13 चुने जाते हैं जिसमे प्रधान, वरिष्ठ उप-प्रधान, उप-प्रधान, महासचिव, सचिव, वित्त सचिव, संस्कृतिक सचिव, कोष-निरीक्षक, माल सचिव व संगठन सचिव के 4 पद हैं। मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है, जो की गढ़वाल भवन में उपलब्ध है। सभा के लगभग 20 हजार मतदाता है, जिसमे 50 प्रतिशत महिला सदस्य हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments