Tuesday, November 12, 2024
Homeपंजाबअवैध कॉलोनी के ऊपर चला गमाडा का पीला पंजा

अवैध कॉलोनी के ऊपर चला गमाडा का पीला पंजा

शहर में कट रही अवैध कालोनियां एवं अवैध निर्माण एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए गमाडा के रेगुलेटरी विभाग ने एक विशेष मुहिम चलाकर मोहाली एवं झामपुर के क्षेत्र में बनी गैर कानूनी कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाया गया। यह ड्राइव एटीपी हरचंद के नेतृत्व में चलाई जा रही है। एटीपी हरचंद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी कॉलोनियों में मकान या प्लाट ना खरीदे। संपत्ति खरीदने से पहले यह आवश्यक जांच करें कि वे जो संपत्ति खरीद रहे हैं वह रेगुलराइज है कि नहीं, अन्यथा उनके जीवन भर की गाड़ी कमाई क्षण भर में मिट्टी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण एवं अनऑथराइज्ड कॉलोनी के खिलाफ विभाग की तरफ से इस तरह की मुहिम निरंतर जारी रहेगीअवैध कॉलोनीगमाडा का पीला पंजा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments