जब किसी की भी जुभान पर किंग का नाम सामने आता है तो सबका ध्यान किंग खान यानि की शाहरुख खान की तरफ जाता है लेकिन अक्षय कुमार ने कुछ दिन पहले इंडस्ट्री के किंग के रूप मे शाहरुख नहीं बल्कि किसी और स्टार का नाम ले कर इंडस्ट्री को चोका दिया |
अक्षय कुमार के बारे मे सब जानते है की उन्होंने इंडस्ट्री को कैसी फिल्मे दी और जब अक्षय कुमार खुद किसी से प्रभावित हो तो सभावित है वो कोई आम इंसान नहीं हो सकता , दरअसल बीते दिन अक्षय कुमार से किसी ने पूछ लिया की इंडस्ट्री का किंग कौन है तो उन्होंने झट से शाहरुख खान नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन का नाम ले दिया |
Latest 50+ Trending Attitude Shayari
अक्षय ने कहा की जिस तरीके से अमिताभ जी ने इंडस्ट्री को बड़ी बड़ी फिल्मे दी है ऐसे मे अमिताभ जी ही इंडस्ट्री के किंग है | उन्होंने कहा की मुझे याद है की अमिताभ जी ने मुझे कहा था की तब तक काम करो जब तक तुम्हें खुद को तसल्ली न मिल जाए और मे उनके कहे अनुसार ही काम कर रहा हु और दिन रात अच्छी फिल्म बनाने के लिए मेहनत करता हु |
हलकी अमिताभ जी की रीस्पेक्ट न करने वाला शायद ही कोई पूरी इंडस्ट्री मे होगा और उनके योगदान को और कलाकारी पर कोई सवाल भी नहीं उठा सकता , लेकिन यह बात भी सभी जानते है की जब भी इंडस्ट्री के किंग का नाम आता है तो सबसे पहले नाम शाहरुख खान का ही सामने आता है |
शाहरुख खान के दीवाने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया मे है और यह बात हमेशा अलग अलग शो पर देखने को मिल ही जाती है |